सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) राज्य सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के लिए नि:शुल्क कोचिंग दिए जाने की योजना को लेकर आकांक्षा-40 परीक्षा का आयोजन 2 परीक्षा केंद्रों पर किया गया।
जिसमें मेडिकल के कोचिंग में नामांकन को लेकर सरायकेला स्थित नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय में परीक्षा का आयोजन किया गया। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई उक्त परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए केंद्राधीक्षक वासुदेव राम ने बताया कि कुल नामित 218 परीक्षार्थियों में से 90 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 128 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर दंडाधिकारी सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहे।
इसी प्रकार सरायकेला स्थित कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में आकांक्षा-40 के इंजीनियरिंग में नामांकन को लेकर परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल नामित 155 परीक्षार्थियों में से 85 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। केंद्राधीक्षक नारायण कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार केंद्र पर आयोजित नेतरहाट बालक आवासीय विद्यालय एवं इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग की प्रवेश परीक्षा में कुल 131 परीक्षार्थी में से 54 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। जबकि 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।