Spread the love

जिले में तीन नगर निकायों में बनेगा वेंडिंग जोन, भूमि हस्तांतरण की हो रही कवायद।

Advertisements
Advertisements

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सड़क किनारे ठेले और खोमचे में तथा फुटपाथ पर दुकान सजाने वाले दुकानदारों को अब नगर क्षेत्र में अपनी दुकान लगाने के लिए प्रॉपर प्लेस मिलेगा। इसके साथ ही शहर क्षेत्र में सड़क किनारे दुकानों के लगने से बन रही सड़क जाम की स्थिति से भी शहर वासियों को निजात मिल सकेगी।

कोविड-19 के कारण अब तक लंबित रहे इस महत्वकांक्षी वेंडिंग जोन निर्माण परियोजना पर कवायद की जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत समूचे झारखंड सहित सरायकेला खरसावां जिले में तीन नगर निकायों आदित्यपुर नगर निगम, कपाली नगर परिषद एवं सरायकेला नगर पंचायत में वेंडिंग जोन निर्माण की कवायद की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर उपायुक्त सुबोध कुमार ने बताया है कि वेंडिंग जोन निर्माण को लेकर पथ विक्रेताओं के लिए चिन्हित भूमि का निशुल्क हस्तांतरण की प्रक्रिया की जा रही है।


जिसके तहत चांडिल अंचल अंतर्गत कपाली नगर परिषद में वेंडिंग जोन निर्माण के लिए वार्ड संख्या 21 में स्थित खाता संख्या 477, प्लॉट संख्या 1637 एवं रकबा 0.95 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। इसी प्रकार सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में दो स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाए जाने की कवायद की जा रही है। जिसमें साप्ताहिक बाजार क्षेत्र के मेन रोड पक्की सड़क के समीप के स्थल पर वार्ड संख्या 1 में खाता संख्या 194 और प्लॉट संख्या 142 के 2.7 एकड़ जमीन पर साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित करने के लिए वेंडिंग जोन तैयार किए जाने की कवायद की जा रही है। इसके अलावा डेली मार्केट पैलेस रोड, पक्की सड़क के समीप स्थल वार्ड संख्या 5 के प्लॉट संख्या 300 में 21 डिसमिल जमीन पर पथ विक्रेताओं के लिए तैयार किए गए चबूतरे का पुनः जीर्णोद्धार किए जाने की कवायद की जा रही है।


होगा लाभ:- सड़क किनारे और नियमित रूप से फुटपाथ पर ठेले खोमचे सहित अन्य दुकानों के सज जाने से शहरी क्षेत्र में सड़कों में आए दिनों जाम की स्थिति बनती रही है। जिससे आवश्यक कार्य हेतु बाजार आने वाले लोगों को भी इससे भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पथ विक्रेताओं की दुकान सजाने के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था उपलब्ध होने से एक ओर जहां जाम की स्थिति से शहरवासियों को निजात मिलेगी। वहीं दूसरी ओर खरीददार भी सुविधाजनक तरीके से मार्केटिंग कर पाएंगे।

Advertisements

You missed