Spread the love

 

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा)  सरायकेला-खरसावां जिले में लगभग दम तोड़ रही नक्सली गतिविधियों के बीच पुलिस की सतर्कता भी नक्सलियों पर भारी पड़ रही है। इसी क्रम में सरायकेला-खरसावां पुलिस को भाकपा माओवादी नक्सली संगठन रमेश उर्फ अनल दा दस्ता के पुलिस पार्टी और ग्रामीणों को भारी जानमाल का नुकसान पहुंचाने के नापाक मंसूबों को नाकाम करने में भारी सफलता हाथ लगी है। इसके तहत पुलिस ने अभियान चलाकर कुचाई थाना के दलभंगा ओपी क्षेत्र अंतर्गत दो जंगली कच्चे पहाड़ी रास्तों से सीरीज में बिछाए गए करीब 50 केन बम बरामद करने में सफलता हासिल की है।


पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुचाई थाना के दरभंगा ओपी क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह, पाण्डूबुरु एवं डोडारदा जाने वाली जंगली कच्ची पहाड़ी रास्ते में सुरक्षाबलों को जान-माल की क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के रमेश उर्फ अनल दा दस्ता द्वारा आईईडी बम प्लांट करके रखा गया है। सूचना के सत्यापन और आगे की कार्रवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार एवं सीआरपीएफ 157 बटालियन के 21 सी नीरज सिंह राठौर के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ की एफ/157 एवं ए/157 बटालियन, झारखंड जगुआर की एजी-07 एवं 25 झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम-5 एवं सैट-39 के द्वारा एक संयुक्त विशेष अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में शामिल सुरक्षाबलों द्वारा सतर्कतापूर्वक नीमडीह-पाण्डुबूरु से कुदाहातू जाने वाली जंगली कच्ची पहाड़ी रास्ते में सीरीज में बिछाए गए प्रत्येक 3 से 5 किग्रा वजन के कमांड मेकैनिज्म वाले करीब 25 केन बम बरामद किया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को भी चलाए गए अभियान के दौरान रुगुडीह से डोडारदा जाने वाली जंगली कच्ची पहाड़ी रास्ते में सीरीज में बिछाए गए प्रेशर मैकेनिज्म के प्रत्येक 2 से 3 किग्रा वाले करीब 25 केन बम बरामद किया गया। अभियान के दौरान बरामद किए गए आईईडी को बम निरोधक दस्ता द्वारा सावधानीपूर्वक विनाश कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षाबलों एवं ग्रामीणों को भारी जानमाल का नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से अनल दा की दस्ता के द्वारा उक्त आईइडी बम प्लांट किया गया था। उन्होंने बताया कि अभियान में भाग लेने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी तथा सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, बीडीडीएस टीम, सैट एवं जिला पुलिस बल के जवानों की कड़ी लगन, मेहनत, कर्तव्य निष्ठा एवं निर्भयता के साथ किया गया ड्यूटी काफी सराहनीय है। जिला पुलिस द्वारा समय रहते हुए की गई कार्रवाई और मिली सफलता से अनल उर्फ रमेश के दस्ता को एक बड़ा झटका लगा है। अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों और सुरक्षा बल जवानों के लिए उचित पुरस्कार का अनुशंसा किया गया है। अभियान में झारखंड जगुआर के डीएसपी वरुण रजक, सहायक समादेष्टा धनंजय कुमार, सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा प्रदीप कुमार, सहायक समादेष्टा मनीष कुमार, दरभंगा ओपी के सतवीर सिंह, खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक, पुलिस अवर निरीक्षक सनोज कुमार चौधरी, पुनिसीर पिकेट प्रभारी राहुल दुबे, कुचाई थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम, कृष्णा टोप्पो, जितेंद्र कुमार, गुरुवा मुंडा, जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ एवं झारखंड जगुआर के जवान शामिल रहे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…