Spread the love

 जेएसएलपीएस की ग्राम संगठन महिला सदस्यों को दिया गया सात दिवसीय प्रशिक्षण, अंतिम दिन प्रशिक्षकों को दी गई विदाई।

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : झारखंड स्‍टेट लाइवलिहुड प्रमोशन सोसइटी के तहत प्रखंड क्षेत्र के तुमुंग पंचायत अंतर्गत अंतुसाई टोला बेलडीह नव प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ।

 

सात दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षिका जयश्री सुंडी एवं चांदू तियु ने अंतुसाई, बेलडीह एवं नायाडीह की ग्राम संगठन की महिला सदस्यों को संगठन के कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम के समापन में बतौर मुख्य अतिथि तुमुंग पंचायत के मुखिया रघुनाथ मुर्मू एवं विशिष्ट अतिथि वार्ड सदस्य पुतुल हांसदा, मदन हो तथा झामुमो के पंचायत अध्यक्ष संजय हांसदा उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि महिलाएं सशक्त होकर आगे बढ़े। महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होंगी तो परिवार भी आगे बढ़ेगा। वहीं वार्ड सदस्य पुतुल हांसदा ने कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाओं को सबल बनाने के लिए सरकार कई तरह की स्वरोजगार से जुड़ी योजना चला रही हैं। इससे जुड़कर महिलाएं अपने परिवार को आर्थिक रूप से सबल बना सकती हैं। कार्यक्रम में महिलाओं ने संकल्प लिया कि गाँव के सभी बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल भेजेंगे, गाँव को स्वच्छ रखेंगे, घर के आस पास स्वच्छ रखेंगे, महिलाओं का प्रसव अस्पताल में करवाएंगे, बच्चों और धात्री महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र भेजेंगे। कार्यक्रम समापन के मौके पर पदाधिकारियों को विदाई दी गई।

You missed