Spread the love

सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) एक लंबे समय अंतराल के बाद बहुप्रतीक्षित सरायकेला नगर पंचायत बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। नगरलंबे समय अंतराल के बाद हुई सरायकेला नगर पंचायत बोर्ड की बैठक;  पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई उक्त बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सहित कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र कुमार गुप्ता, सभी वार्ड पार्षद, नगर प्रबंधक महेश जारिका, सुमित सुमन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता अनुज कुमार सिन्हा, नगर पंचायत के कनीय अभियंता रामाकांत कुमार एवं कार्यालय कर्मी मौजूद रहे। बैठक में एजेंडावार सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बोर्ड की सहमति से कुल 22 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

 

जिसमें नगर पंचायत ऑफिस बिल्डिंग का पार्किंग शेड के साथ एक तल्ला और निर्माण करते हुए रिनोवेशन, पुराने अनुमंडल कार्यालय और सिविल कोर्ट के पीछे नाला निर्माण की योजना, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत खेल का मैदान विकसित करने, श्मशान घाट कुदरसाई में विद्युत शवदाह गृह निर्माण करने, नगर पंचायत के द्वारा निर्मित दुकान एवं जमीन पर स्वयं द्वारा बनाए गए दुकान एवं गुमटी तथा लीज पर दिए गए जमीन का इकरारनामा का सर्वे कर समीक्षा उपरांत सराइकेला अनुमंडल पदाधिकारी को भाड़ा का निर्धारण करने के लिए पत्राचार करने, 15वें वृत्त के अंतर्गत ओपन पार्क का सौंदर्यीकरण एवं नगर पंचायत क्षेत्र में 5 स्थानों से प्रवेश द्वार निर्माण, पाटरा पोखर एवं कन्हाई पोखर का जीर्णोद्धार और बिरसा मुंडा स्टेडियम के सामने पार्क निर्माण सहित अन्य 11 प्रोजेक्ट के लिए 5 करोड़ की योजना की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण के साथ-साथ हनुमान मंदिर से टाउन हॉल तक स्पीड ब्रेकर निर्माण कराया जाएगा। टाउन हॉल के सुसज्जितिकरण, इंद्रटांडी वार्ड नंबर 5 सामुदायिक शौचालय के सामने से बबलू आचार्य घर तक सड़क चौड़ीकरण पेवर ब्लॉक, पुलिया एवं नाली निर्माण, टाटा मेन रोड से सीएस ऑफिस तक सड़क निर्माण, डीएमएफटी मद से सदर अस्पताल में ₹5000000 की लागत से दो लिफ्ट का निर्माण एवं 6 सामुदायिक शौचालय संचालन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया

Advertisements

You missed