Spread the love

सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता जिला एवं प्रखण्ड के अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में प्रखंड स्तर पर संचालित की जाने वाली योजनाओं जानिसे मनरेगा पीएम आवास, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास, आंगनवाड़ी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना इत्यादि के कार्य प्रगति का समीक्षा किया गया। उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा निदेशो का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निदेश दिए। जिसमें बिरसा हरित ग्राम योजना के सभी लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें।

 

उपायुक्त ने पिएम आवास योजना (ग्रामीण) का समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लक्ष्य निर्धारित कर पूर्व के लंबित आवसो को पूर्ण करने निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने विरसा हरित ग्राम योजना के तहत किए जा रहें वृक्षारोपण का प्रखंडवार समीक्षा किया, विरक्षारोपण एवं घेरान के शेष बच्चे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने बागवानी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी ब्लॉक में बागवानी सखी मित्र को कार्यशाला आयोजित करने के निदेश दिए।

दीदीवाड़ी योजना का समीक्षा करते हुए पिडी जेनरेशन में सुधारात्मक प्रगति लाने के निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए।

कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का भी किया गया समीक्षा: उपायुक्त ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा किया। इस दौरान उपायुक्त ने कल्याण विभाग द्वारा दिए जाने वाले साइकिल को विद्यालयों में उपलब्ध कराने हेतु सभी विद्यालयों में नोडल पदाधिकारी के सूची उपलब्ध करबे के निदेश दिए। उपायुक्त ने विभाग द्वारा कक्षा 1-4 के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रखंड वर समीक्षा करते हुए सरायकेला प्रखंड में लक्ष्य में बढ़ोतरी करते हुए सभी लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कक्षा 1 से 2 के सभी बच्चों का बैंक में अकाउंट खुले और सभी लोग बच्चों को योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने विभाग द्वारा सुकृत मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लाभुकों की जानकारी लेते हुए सभी लाभुकों की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को योगी लाभुकों को मुख्यमंत्री पशु शेड योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

उपतुक्त ने जिले में पेंशन योजना से वंचित लाभुक, बृद्धा पेंधन, दिव्यांग पेंधन, विधवा पेंशन को योजना से जोड़ लाभनवित करने के उदेश्य से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सप्ताह में एक दिन एक पंचायत में कैंप आयोजित करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 12 बजे से 2 बजे तक जनता मिलन आयोजित कर आमजनों के समस्याओं से अवगत हो उसके निष्पादन हेतु कार्य करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्य योजनाओं को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों के साथ बिंदुवार चर्चा की। सर्वप्रथम उपायुक्त ने कोविड टीकाकरण का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए सभी प्रखंडों में सप्ताह में तीन दिन विशेष टीकाकरण अभियान संझालित करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कुचाइ, नीमडीह एवं चांडिल प्रखंड में टीकाकरण में प्रगति लाने के निदेश दिए।

Advertisements

You missed