सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 10 स्थित कवि साईं मोहल्ले में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश पर चलाए गए उक्त विशेष साफ सफाई अभियान के दौरान नालियों और सड़कों के आसपास की सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई की गई।
नगर पंचायत के सफाई पर्यवेक्षक बबन सिंह की देखरेख में सफाई कर्मियों द्वारा सफाई करते हुए सुखे एवं गीले कचड़ो का अलग-अलग उठाव करते हुए सुरक्षित निपटारा किया गया। मौके पर सफाई पर्यवेक्षक बबन सिंह के द्वारा स्थानीय निवासियों को स्वच्छता अपनाने और अपने आसपास की सफाई बनाए रखने तथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और प्लास्टिक एवं ठोस कचड़ो को नालियों में नहीं फेंकने के लिए प्रेरित किया।
