सरायकेला। झारखंड में उड़िया भाषा के संरक्षण को लेकर स्थानीय उड़िया भाषी 28 सितंबर को जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि यह कार्यक्रम पहले 27 सितंबर को निर्धारित किया गया था, परंतु 27 सितंबर को सरकारी अवकाश रहने के कारण धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को 28 सितंबर कर दिया गया है। अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी पार्टी विशेष की नहीं है, बल्कि यह कार्यक्रम उड़िया भाषियों का है। जिसमें सभी ओड़िया भाषा भाषी पहुंच कर अपनी योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा उड़िया भाषा संरक्षण को लेकर किसी प्रकार की गतिविधि में सहयोग नहीं कर रही है। कार्यक्रम को लेकर समाजसेवी सुदीप पटनायक के आवास पर स्थानीय प्रबुद्ध जनों की एक बैठक हुई। बैठक में उड़िया भाषा को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न उपेक्षा को सूचीकरण करते हुए उनका निराकरण के लिए आगे की कार्रवाई तय की गई है। बैठक में समाजसेवी सुदीप पटनायक ने कहा कि धरना प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।