Spread the love

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही राज्य और देश का विकास संभव : चंपाई सोरेन

सरायकेला। विजय ग्राम स्थित इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज, राज्य और देश का विकास संभव है।

इसलिए उन्होंने पढ़ने वाले छात्रों को तत्परता के साथ अच्छी शिक्षा हासिल करने और पढ़ाने वाले शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार राज्य के शिक्षा सहित सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से विकास पथ की ओर अग्रसर है। जहां वर्ष 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित करते हुए क्वालिटी एजुकेशन के लिए शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को लेकर बेहतर कार्य कर रहे इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन संस्था की उन्होंने सराहना करते हुए इसे गरीब और जरूरतमंद छात्रों के लिए सुलभ बनाने को कहा।

इस अवसर पर संस्था के निदेशक आरएन मोहंती ने स्वागत भाषण देते हुए संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। मौके पर मंत्री चंपई सोरेन द्वारा इंस्टीट्यूट के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन ज्योति ने किया। राष्ट्रगान के साथ सम्मान समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर संस्था की सचिव स्वीटी सिन्हा सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला उपाध्यक्ष सानंद आचार्य उर्फ टीलु, लिपू महन्ती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed