सरायकेला। सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 2 के साथुआ कॉलोनी में नगर पंचायत कार्यालय की ओर से विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें नगर प्रबंधक महेश जारिका के निर्देश पर स्थानीय वार्ड पार्षद विकास चौधरी की उपस्थिति में कॉलोनी की साफ सफाई की गई। इसके तहत सफाई पर्यवेक्षक बबन सिंह की देखरेख में सफाई कर्मियों ने सड़क मार्ग सहित नालियों की सफाई की। मौके पर इकट्ठा किए गए ठोस और गीले कचड़े का सुरक्षित निपटारा भी किया गया। इस अवसर पर सफाई पर्यवेक्षक बबन सिंह द्वारा स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने और ठोस कचड़ो को नालियों में नहीं डालने के लिए प्रेरित किया गया।
Related posts:
