सरायकेला। सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 10 स्थित कंसारी टोला में सोमवार को विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के निर्देश पर सफाई पर्यवेक्षक बबन सिंह की देखरेख में सफाईकर्मियों द्वारा क्षेत्र के नालियों और सड़कों की विशेष रूप से साफ सफाई की गई। इस अवसर पर सफाई पर्यवेक्षक बबन सिंह द्वारा स्थानीय निवासियों को स्वच्छता अपनाने और अपने घर तथा आसपास की सफाई बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। एवं ठोस कचड़ो को नालियों में नहीं विसर्जित करने के लिए प्रेरित किया गया।
