सरायकेला। अवसान एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार तथा नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय द्वारा कचड़ा अलग करो अमृत दिवस का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी एवं कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर सफाई रथ को रवाना किया।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक महेश जारिका, सफाई सुपरवाइजर बबन सिंह एवं समीर सहित समस्त की आयु और सभी कर्मी मौजूद रहे। नगर पंचायत अध्यक्षा ने सभी सफाई मित्र और कर्मियों को इसे लेकर शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सभी कर्मी के साथ वार्ड संख्या 3 गुटूसाई एवं वार्ड संख्या 4 गुड़ियाडीह में जाकर लोगों को सूखा कचड़ा और गीला कचड़ा अलग-अलग रखने के विषय में जानकारी दिए। बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 27 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक सफाई सब का प्रयास अभियान चलाया जाएगा।