राजनगर में भारत बंद असरदार, सुबह से सभी दुकानें बंद रही, सड़क पर पसरा सन्नाटा……
सरायकेला: केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानून रद्द करने एवं एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से आंदोलित देश के किसानों द्वारा सोमवार को आहूत भारत बंद राजनगर में असरदार रहा। किसानों के समर्थन में महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। बंद शांतिपूर्ण रहा।
वहीं बंद के समर्थन में सुबह से ही राजनगर मुख्य बाजार के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को बंद रखा। शाम तक दुकानदारों ने स्वतः ही बंद रखे। बंदी के दौरान हाता चाईबासा मुख्य पर सन्नाटा पसरा रहा। बस, भारी वाहन एवं छोटे यात्री वहान भी सड़क पर नहीं चले। वहीं बंदी को लेकर कांग्रेस जिला महासचिव डोमन महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य हीरालाल सतपथी, कांग्रेस प्रखंड महासचिव भूटा राउत, प्रखंड उपाध्यक्ष पप्पू रॉय, झामुमो कार्यकर्ता भद्रो प्रधान सुबह से शाम तक बंद को सफल बनाने में डटे रहे। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की।