Spread the love

सरायकेला-खरासावां –  झारखंड कर्मचारी चयन सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित किए जाने वाली परीक्षाओं के लिए हेमंत सरकार द्वारा गठित नई नियमावली में हिंदी भाषा को दरकिनार कर उर्दू को जनजातीय क्षेत्रीय भाषा की श्रेणी में रख सरकार ने जो किसी एक विशेष वर्ग को सरकारी नौकरी में अधिक अवसर देने की नियत से उक्त प्रावधान किया गया है,इसका पुरजोर विरोध करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश हांसदा वह अन्य द्वारा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करके नई नियमावली को रद्द करने का आग्रह किया।

 

सरकार के नए नियमावली के विरोध में भाजपा नेता रमेश हांसदा द्वारा झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।रमेश हांसदा के द्वारा किए गए विरोध का जमशेदपुर हिंदू पीठ पुरजोर समर्थन करती है और आज हिंदू पीठ जमशेदपुूर के प्रांगण में रमेश हांदसा का जोरदार स्वागत किया गया। हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में रमेश जी स्वागत करते हुए हिंदू पीठ के प्रांगण में स्थापित गणपति जी के प्रतिमा के समक्ष आरती की गई। इसके पश्चात हिंदू पीठ के युवा अध्यक्ष प्रकाश दुबे द्वारा फूल की माला पहनाकर रमेश हांसदा का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में अपनी बातों को रखते हुए रमेश हांसदा ने झारखंड सरकार द्वारा भविष्य में ऐसी किसी भी तरह के नियमावली जिसमें समाज के किसी एक खास वर्ग को समर्पित होगी उसका पुरजोर विरोध करेंगे। हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने हिंदू पीठ के प्रांगण में गणपति जी के समक्ष रमेश हांसदा को आश्वासन दिया कि जब जब सरकार के गलत प्रणाली के विरोध में हिंदू पीठ पूरे दलबल से उनका समर्थन करेगी और झारखंड में हर वर्ग को साथ में लेकर चलने वाली सरकार का पूर्ण रूप से समर्थन करेगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रकाश दुबे ,विशु महतो,सोमनाथ सिंह ,बबलू नायक , वीरेंद्र घटक, संजय गुप्ता,राहुल सिंह आलोक ,भीम यादव, नकुल यादव, शत्रुघ्न सोरेन ,उज्जवल प्रजापति, आदि उपस्थित थे

Advertisements

You missed