Spread the love

लापता व्यवसाई पुत्र की तलाश में लचर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर परिजनों ने किया कांड्रा थाने का घेराव

सरायकेला। जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा बस्ती से बीते 9 दिनों से गायब व्यवसाई पुत्र 29 वर्षीय मनीष अग्रवाल का अब तक नहीं पता चलने से नाराज परिजनों ने शुक्रवार को कांड्रा थाना घेराव करते हुए जमकर आक्रोश व्यक्त किया।

 

लापता मनीष अग्रवाल के परिजन समेत काफी संख्या में बस्तीवासी थाने के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ अपना दुःख व आक्रोश किया। और पुलिस द्वारा लापता मनीष मामले में संजीदा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। रोती बिलखती मां ने मुख्यमंत्री से जल्द उनके पुत्र को ढूंढने की गुहार लगाई। वही जल्द नहीं ढूंढे जाने पर थाना परिसर में आत्मदाह की भी चेतावनी दी। उधर लापता व्यवसाई पुत्र के परिजन व बस्ती वासियों को समझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

पिछले कई घंटे से पुलिस परिजनों व बस्तीवासियों को समझाने बुझाने में जुटी है। पुलिस द्वारा जल्द इस दिशा में कार्रवाई करने की भरोसा दिया जा रहा है। लेकिन परिजन व बस्ती वासी पुलिस से ठोस व जल्द कार्रवाई की मांग पर अड़े है। उधर व्यवसाई पुत्र के लापता मामले में कांड्रा बाजार के व्यवसायियों ने भी विरोध स्वरूप अपना दुकान बंद रखा है। मालूम हो कि 29 वर्षीय मनीष अग्रवाल अपने घर कांड्रा से दांत के डॉक्टर से दिखाने हेतु आदित्यपुर जाने के लिए निकला था। उसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं चला है। वह सीए का काम करता था। उसके पिता देबू अग्रवाल का कांड्रा बाजार में दुर्गा क्लॉथ स्टोर नामक कपड़ा दुकान है।

Advertisements

You missed