Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) रक्त अधिकोष सरायकेला में सुचारू रूप से रक्त की आपूर्ति और लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वैच्छिक रक्तदाताओं एवं आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। इसके तहत मुख्यमंत्री वार्षिक विशेष रक्तदान कैलेंडर के अनुसार रक्तदाता दिवस के दिन स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जिले के तमाम रक्तदाताओं एवं आम जनों को जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए रक्त अधिकोष सरायकेला के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह ने कहा है कि रक्तदान एक महादान और जीवनदान है। स्वेच्छा से लोग राष्ट्र और क्षेत्र हित में रक्तदान के लिए सामने आकर रक्तदान करें। उन्होंने जिले के तमाम रक्तदाताओं और आम जनों से अपील की है कि बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लें। इसके लिए उन्होंने विशेष रक्तदान दिवस के दिन सभी राजनीतिक दल, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गैर सरकारी संगठन से भी बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रक्त अधिकोष सरायकेला में पर्याप्त मात्रा में रक्त की उपलब्धता होने के साथ ही जरूरतमंदों को समय से रक्त की उपलब्धि हो सकेगी। इसलिए इस महान कार्य के लिए संबंधित जनों का सहयोग और जागरूकता अति आवश्यक है। जिससे जिले का शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।

Advertisements

You missed