Spread the love

सरायकेला। अपनी सामाजिक परंपराओं को संरक्षित करने तथा अपने अधिकार को लेकर हक की आवाज बुलंद करने के लिए हो समाज तथा मानकी मुंडा समाज एकजुट होकर बृहद सम्मेलन आयोजित करेगी। इसको लेकर आज हो समाज तथा मानकी मुंडा समाज की एक संयुक्त बैठक सीनी मोड़ के समीप स्थित कार्यालय में आयोजित की गई।

पूर्व मुखिया गणेश गगराई के नेतृत्व में आयोजित इस संयुक्त बैठक में समाज के बृहद सम्मेलन को आयोजित करने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व उप मुखिया झारखंड कोल बोदरा ने बताया कि हमारे जिले के कुचाई प्रखंड के 39 मौजा में अब भी मानकी मुंडा परंपरा कायम है। लेकिन पहले के वनिस्पत आज परंपराओं में कमी आ रही है। ऐसे में समाज की पारंपरिक परंपराओं को संरक्षित करने साथ ही साथ अपने हक व अधिकार को प्राप्त करने को लेकर समाज की एकजुटता आवश्यक है। इसी को लेकर आने वाले दिन में हो समाज तथा मानकी मुंडा समाज की संयुक्त सम्मेलन आयोजित की गई जाएगी। जिसमें पांच राज्यों के समाज से जुड़े बुद्धिजीवियों तथा लोगों को की जुटान होगी। जिसमें समाज की एकजुटता पर बल देने के साथ परंपराओं के संरक्षण व अधिकारों की मांग को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी। इस बैठक में विष्णु बानरा, कुंवर बन सिंह, सोनू बन सिंह, घनश्याम होनहागा, सनातन पूर्ति, सावन सोय जैसे समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed