कांड्रा निवासियों और चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रयास रंग लाया।
सरायकेला। बीते 23 सितंबर से लापता कांड्रा के व्यवसाई देबू अग्रवाल के 29 वर्षीय पुत्र मनीष अग्रवाल की तलाश अब एसआईटी करेगी। सरायकेला खरसावां जिले के आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश ने इसे लेकर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय विशेष अनुसंधान टीम बनाई है।
Advertisements
Advertisements
और मामले के शीघ्र उद्भेदन का निर्देश दिया हैI एसआईटी में चांडिल एसडीपीओ के अलावा कांड्रा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजन कुमार ,गम्हरिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी , पुलिस केंद्र के दरोगा प्रकाश यादव तथा सनोज चौधरी के साथ-साथ कांड्रा थाना के एसआई अमित कुमार और एएसआई राजीव कुमार को रखा गया है। बता दें कि मनीष के लापता हुए 10 दिन हो गए हैं। और परिजन तथा स्थानीय लोगों ने इसे लेकर बीते शुक्रवार को कांड्रा थाने का घेराव भी किया थाI दूसरी ओर शुक्रवार को ही चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल चाईबासा और सरायकेला जिले के अध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल से मिला था और एसआईटी गठित करने की मांग की थी।
Related posts:
SARAIKELA NEWS : केभीपीएसडीएसएस बालिका उच्च विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं...
दुलमीडीह में आयोजित सरहुल उत्सव में हरेलाल महतो शामिल हुए, जाहेर थान पर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। ...
जमशेदपुर एफसी ने एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) और एआईएफएफ "आईसीएलएस प्रीमियर 1" लाइसेंस 2023 को सफलता...