Spread the love

— पूर्व मुख्यमंत्री ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा।

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले से लापता दो युवकों का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से पुलिस की कार्यशैली पर परिजनों समेत भाजपाइयों ने सवाल खड़े किए हैं।

Advertisements
Advertisements

बुधवार को इस मामले को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा, भाजपा सरायकेला-खरसावां जिला कार्यसमिति सदस्य अभिजीत दत्त और सोशल मीडिया प्रभारी चिन्मया महतो ने पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी।

हांसदा ने बताया कि राजनगर प्रखंड के ठीरीडीह निवासी 32 वर्षीय युवक कुमेद महतो कर्नाटक के बेंगलुरू शहर से 16 सितंबर से लापता है। उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है।वहीं कांड्रा थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी परिवार का 30 वर्षीय युवक मनीष अग्रवाल 23 सितंबर से लापता है। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की परंतु कोई सुराग हाथ नहीं लगा। विगत दिन पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने कांड्रा थाना का घेराव किया था।

उपरोक्त मामले को लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा और अभिजीत दत्त जिले के एसपी से मुलाकात कर जांच में तेजी लाने का अनुरोध कर चुके हैं। उधर घटना की गंभीरता को देखते हुए बाबूलाल मरांडी ने पुलिस महानिदेशक को उचित कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया है।

Advertisements

You missed