सरायकेला: हिदीबिली फुटबॉल मैदान में भूमि रक्षा ग्रामीण एकता मंच द्वारा 16 वा स्थापना दिवस मनाया गया.सभा का अध्यक्षता सुरेंद्र सुंडी द्वारा किया गया. सभा का शुभ आरंभ दीप प्रज्वलित कर एव आंदोलन में शहीद वीरों और देश के लिए जाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया. सभा में गत दिनों मंच द्वारा किया गया कि्याकलापो एवं आगामी आने वाली सरकारी योजनाओं एवं विडम्बनाओ को विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.
मंच ने यहां बसने वाले आदिवासी मूलवासी एवं अन्य सामान्य लोगों के उत्थान एवं संपूर्ण विकास के बारे में बताया गया. आगामी होने वाले पंचायत चुनाव एवं जनगणना 2021 के संबंध में बताया गया. पंचायत चुनाव में ग्रामीणों के भूमिका एवं उनसे मिलनेवाली लाभ के संबंध में बताया गया. सभा में उपस्थित लोगों ने अफसोस एवं रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के अनुसार हम ग्रामीणों को आदिवासी, मूलवासीयों को पेसा कानून 2016 के तहत हमें हमारा मूल अधिकार और स्वशासन व्यवस्था से वंचित किया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा ग्राम सभा को निरस्त करने एवं राज्य सरकार द्वारा ग्राम सभा को पूर्ण रुप से लागू नहीं करने से हमें हमारा संवैधानिक हक और अधिकार से संपूर्ण वंचित किया जा रहा है. पेशा कानून 2016 हमें गांव के जल, जंगल ,जमीन पर हमारा अधिकार देता है. एवं हमें लोकहित एवं विकास में उपयोग एवं उपभोग कर सकते हैं।पैसा प्रदत कानून के अनुसार ग्राम सभा को यह अधिकार है कि गांव में अवास्थित जंगल के उत्पादों, जल का प्रबंधन एवं व्यवसायिकरन, एवं गांव के भुमिहीनों को उनके परिवार के भरण पोषण के समान खेती के लिए जमीन का बंदोबस्ती करना आदि.इन सभी प्राकृतिक स्रोतों से होनेवाली वित्तीय आय से ग्राम सभा कि अपनी एक वित्तीय कोष का निर्माण होगा, जो गांव का शिक्षा, स्वस्थ्य, घर, कृषि विकास जैसे आत्मनिर्भरता का कार्य सम्पन्न हो सकता है.
Related posts:
झारखंड सरकार की माओवादियों के खिलाफ जारी सरेंडर पॉलिसी नई रोशनी के तहत 10 लाख के इनामी हार्डकोर नक्स...
चाकुलिया: डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर जाकर 101 घरों में जांच अभियान चलाया, 7 लार्व...
Saraikela : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान....