Spread the love

सरायकेला। आजादी का अमृत महोत्सव, पैन इंडिया कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 9 प्रखंडों के लगभग 70 से अधिक गांव में विधिक जागरूकता शिविर सह डोर टू डोर कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आवास योजना, सुकन्या योजना, असंगठित मजदूर से संबंधित योजना, आरोग्य सेतु योजना के साथ -साथ केंद्र एवं राज्य सरकारी की अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कड़ी में बुधवार को बड़बिल गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद स्वयं ग्रामीणों के बीच गए और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं, कानूनी अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को हर हाल में पढ़ाने की अपील की।

उन्होंने यह भी नारा बुलंद किया की “जरूर पढ़िए- आगे बढ़िए”

पीएलभी और स्वयं सचिव लोगों से स्थानीय भाषा में संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि लोगों को अधिक से अधिक बातें समझ में आ सके और वह योजनाओं को समझने के साथ-साथ उससे जुड़ भी सकें। जिला विधिक सेवा सेवा प्राधिकार के सचिव एवं सभी पीएलभी और कार्यकर्ता लोगों से सीधे संवाद करने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisements

You missed