Spread the love

सरायकेला। जिले के किसानों को उचित मात्रा में एवं उचित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिले के सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों की सघन जांच की गई। इस दौरान जांच पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रतिष्ठानों में उर्वरक की उपलब्धता, पंजी संधारण, उर्वरक की मात्रा एवं उचित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री सहित सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

साथ ही निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों के द्वारा स्टॉक पंजी एवं पॉश मशीन की भी जांच की गई। मौके पर किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने वाले दुकानदारों एवं प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही गई। उपायुक्त ने कहा कि जिले में उर्वरक की कोई किल्लत नहीं है। इसलिए निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक की बिक्री की जाए। ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत सभी किसानों को उचित मात्रा में और उचित मूल्य पर सभी उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन सजग एवं प्रयासरत रहने के साथ-साथ कटिबद्ध भी है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों के द्वारा सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसानों को उर्वरक की उचित मात्रा एवं उचित मूल्य पर ही उर्वरक की बिक्री की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या अनियमितता बरतने की स्थिति में प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

Advertisements

You missed