Spread the love

 

बीईईओ क्षेत्रों में स्कूलों का सतत करें निरीक्षण और छात्रवृत्ति योजना से छात्रों को ससमय करें लाभान्वित….

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में समग्र शिक्षा अभियान एवं मध्यान भोजन योजना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रखंडवार समीक्षा किया गया।

Advertisements
Advertisements

साथ ही पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के कार्य प्रगति की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से छात्रों को ससमय लाभान्वित किया जाए। तथा लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द किया जाए। उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को क्षेत्र अंतर्गत स्कूलों का लगातार निरीक्षण करते हुए विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, कोविड-19 गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन एवं शौचालय तथा पीने के पानी जैसी समुचित सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में मिड डे मील अंतर्गत स्कूली बच्चों को मिल रहे लाभ की जानकारी लिया जाए। तथा शत प्रतिशत स्कूली बच्चों को ससमय राशन एवं योग्य बच्चों को ससमय छात्रवृत्ति उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी बीईईओ, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed