Spread the love

सरायकेला। ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास अभियान के तहत सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मूरुप पंचायत भवन में महारोजगार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान कार्यकारी समिति के अध्यक्ष धनुराम महाली की अध्यक्षता में बैठक की गई।

जिसमें पंचायत सचिव सुबाषचंद्र महतो, बीएफटी बिरेंद्रसिंह सरदार, सांसद प्रतिनिधि सह ग्राम प्रधान अश्विनी कुमार सिंहदेव, किसान मित्र राजेश प्रधान, स्वयंसेवक अशोक प्रमाणिक एवं मित्रराम महतो, तापस कुमार महतो, रामू मुखी, रंजीत प्रधान, बीरबल प्रधान, ग्राम प्रधान जीतमोहन महतो एवं ग्राम प्रधान नित्यानंद महतो सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में कुल 3 प्रस्ताव पारित किए गए। मौके पर अध्यक्ष द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को महारोजगार दिवस के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए रोजगार की मांग, जॉब कार्ड निबंधन एवं नवीकरण करने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों के 30 ग्रामीणों द्वारा काम की मांग की गई। तथा 5 ग्रामीणों ने जॉब कार्ड निबंधन के लिए आवेदन दिए। जिसे आगे की कार्रवाई के लिए स्वीकृत किया गया।