Spread the love
सरायकेला (सुदेश कुमार) – जामडीह ग्राम सभा के गोकुल हेम्ब्रम के अध्यक्षता में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर क्रिस्टल मेटाफारमा प्रा0लि0 के द्वारा सरकारी आदेश की अवेलना का आरोप लगाया । प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गोकुल हेम्ब्रम ने जानकारी दी की पीछले एक वर्षो से चाण्डिल प्रखण्ड के भादुडीह पंचायत के जामडीह में आदिवासी के रैयत भूमि और सरकारी जमीन पर क्रिस्टल मेटाफारमा प्रा0लि0 के द्वारा निर्माण कार्य जोरों पर है ।

 

 

इस दौरान जामडीह ग्राम सभा ने सरकारी भूमि को अधिग्रहन को लेकर कार्य स्थल से लेकर जिला उपायुक्त तक आन्दोलन कर कम्पनी के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया । नतिजन चाण्डिल अनुमण्डल पदाधिकारी के निर्देश पर निर्माण स्थल के भूमि की नापी की गई । जिसमें कई एकड़ भूमि सरकारी जमीन चिन्हत किया । अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा दिनांक 22/7/2021 पत्रांक 897 के आधार पर निर्देशित किया गया जब तक सरकारी भूमि का बन्दोबस्ती लीज के बिना निर्माण कार्य नही किया जाना है । अनुमण्डल पदाधिकारी के आदेश पर क्रिस्टल मेटाफारमा प्रा0लि0 के द्वारा कम्पनी के निर्माण कार्य रोक बंद किया जना था ।
वही गोकुल हेम्ब्रम ने बताय की कम्पनी शुरू से ही अपना मानमानी करते रहा है । जो आज अनुमण्डल पदाधिकारी के आदेश का भी अवेलन कर रहा है । या प्रशासन कम्पनी के मानमानी को रोकने में सक्षम नही दिख रहा है । ग्राम सभा जामडीह निर्णय लिया है कि यदी प्रसाशान कार्य को रोकने में अक्षम है तो जामडीह ग्राम सभा के आदिवासी समुदाय तीर के नोंक पर कम्पनी के कार्य को रोकेंगी ।

 

गोकुल हेम्ब्रम ग्रामसभा जामडीह के सदस्य

Advertisements