सरायकेला। जगन्नाथ श्री मंदिर परिसर में जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए समिति की एक बैठक सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव की अध्यक्षता मेंं हुई। जिसमें सर्वसम्मति में निर्णय लिया गया कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। परंतु उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा 14 नवंबर को होने वाले बैठक तय किया जाएगा।
बैठक में मंदिर के बाहर स्थित मंदिर के सभा भवन को आम लोगों को सामाजिक कार्य के लिए किराए पर देने का निर्णय लिया गया है। जिसमें एक- दो घंटे की सभा आदि कार्य के लिए 500 रुपए तथा पूरे दिन की मांगलिक आदि कार्य के लिए प्रतिदिन 1100 रुपये किराया तय किया गया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से समिति की सचिव पार्थसारथी दास, सह सचिव रवि सतपथी, कोषाध्यक्ष राजीव महापात्र, सह कोषाध्यक्ष काल्हु महापात्र, सम्मानित सदस्य बादल दुबे, सुधीर चंद्र दास, रमानाथ आचार्य, चन्द्र शेखर कर एवं कार्यकारिणी में शिबू आचार्य, राजेश त्रिपाठी, गणेश सतपथी, परशुराम कवि,राजा ज्योतिषी, सुमित महापात्र, समीर सामल, दुखुराम साहू, रितेश आचार्य आदि उपस्थित रहे।