मिट्टी के दिए पर रहे लोगों की मानसिकता लेकिन सस्ता चाइनीज लाइटिंग भी रहा उपलब्ध।
सरायकेला। सोशल मीडिया पर लोकल पर वोकल के वायरल मैसेजेज दीपावली बाजार में छाए हुए हैं। बावजूद इसके कमरतोड़ महंगाई के बीच सस्ती चाइनीज आइटम का मार्केट भी लोगों को लुभा रहा है। इन्हीं परिस्थितियों के बीच दीपावली को लेकर खरीददारी जोरों पर है। लोग घरों में पकवान से लेकर बच्चों के लिए पटाखे और घर सजावट के लिए लाइटिंग की सामानों की खरीददारी कर रहे हैं।
Advertisements
Advertisements
जिसे लेकर सरायकेला में समय से एक दिन पहले ही विशेष साप्ताहिक हाट का भी आयोजन किया गया। इस प्रकार लगातार दूसरे दिन स्थानीय बाजार में गहमागहमी बने रहने से उछाल पर रहा। इस दौरान खरीदारी करने पहुंचे लोग भी बीते कोरोना वर्ष की चर्चा करते हुए इस वर्ष दीपावली के सफल आयोजन को लेकर कयास भी लगाते हुए देखे गए। परंतु कमरतोड़ बाजार की महंगाई को लेकर लोगों ने इस बार की दिवाली को खुशियों से अधिक दिवाला निकालने वाला बताया। हालांकि दीपावली के उल्लास को लेकर और माता श्री लक्ष्मी के आगमन और स्वागत के लिए घरों में सुसज्जा की तैयारी की जा रही है। जिसमें द्वारों पर अल्पना और रंगोली बनाकर विशेष रूप से घरों को सजाया जा रहा है।