Spread the love

मंत्री चंपाई सोरेन के 65वें जन्मदिवस पर डुडरा में एक दिवसीय रक्तदान सह स्वास्थ्य  जांच शिविर आयोजित।

सरायकेला: प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी झारखंड सरकार के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन के जन्मदिवस के अवसर पर गम्हरिया प्रखंड के डुडरा पंचायत भवन के समीप में ग्राम बाबा समिति के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर सह निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया।

Advertisements
Advertisements

समिति के सचिव मानिक गोप की अध्यक्षता में की गई उक्त आयोजन में मंत्री चम्पाई सोरेन के रक्तदान शिविर में पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत माला पहना कर किया गया। शिविर का शुभारंभ मंत्री ने फीता काटकर किया । वहीं रक्तदान शिविर को सफल बनाने में डुडरा, कमलपुर,तिरिलडीह, महुलडीह, तथा राजनगर प्रखंड के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया। इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के द्वारा रक्त संग्रह किया गया ।जहां जमशेदपुर ब्लड बैंक प्रबंधक संजय चौधरी भी मौजूद थे। मंत्री चम्पाई सोरेन ने अपने नाम का केक अपने मित्र नलिन महतो के द्वारा कटवाया। और सभी ने मंत्री चम्पाई सोरेन को जन्मदिन की बधाईयां दी।इस दौरान झामुमो बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छाया कांत गोराई ने मंत्री जी को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड में आज तक मंत्री चम्पई सोरेन जैसा नेता ना है ना होगा ।जिन्होंने अपना सारा जीवन जनता की सेवा में लगा दिया है। इसलिए जनता उन्हें भगवान की तरह समझते है।हर किसी के सुख दुख में सबके साथ खड़े रहते है। उन्होंने मंत्री के दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना की। ग्राम बाबा समिति के सचिव मानिक गोप ने बताया कि हम पिछले 5 वर्षों से मंत्री चंपाई सोरेन के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित करते है, जहां ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देते है। और रक्तदान करते है। क्योंकि रक्तदान महादान है रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। और मंत्री जी हमेशा से समाजहित में कार्य करते है।इसलिए ऐसे मौके पर हम उनके आदर्शों पर चलने के लिए पिछले पांच वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित करते आ रहे है। जिसमे विश्वनाथ मंडल,राकेश सतपति, मनोज मंडल,मिलू पुष्टि, चंदन मंडल, प्रदीप गोराई, बनमाली नायक,प्रेमचंद मंडल,दीपक रजक,उमा महतो,राजेश मंडल,सुनिल महतो,आकाश दास, रतन प्रधान,राजा महतो,उत्तम गोराई, इंद्रजीत गोप,कृष्णा सोरेन, प्रहलाद नायक,नकुल नायक आदि उपस्थित थे। मंत्री चम्पई सोरेन के साथ गोपाल महतो,छाया कांत गोराई, मोतीलाल प्रधान,गुरूप्रसाद,उमा महतो,बीटी दास सनत आचार्या आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed