Spread the love

 एक में अपराधियों ने गोली चला कर दहशत फैलाया और दूसरे में हत्या की आशंका….

सरायकेला। सरायकेला-खरसवां जिले में अपराध की वारदातें बढ़ी है। बीते बुधवार की रात को चाण्डिल थाना के कपाली ओपी अंतर्गत वार्ड नं 21 में अपराधियों ने मोहम्मद सियाजुद्दीन नामक युवक के घर पर गोली चला कर दहशत फैला दिया। वही आदित्यपुर थाना अर्न्तगत गम्हरिया के गायत्री नगर-2 में 30 वर्षीय युवक का शव नजदीक के तालाब से बरामद किया गया।

सरायकेला जिले के कपाली ओपी अंतर्गत वार्ड 21 में बीती देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मोहम्मद सियाजुद्दीन नामक युवक के घर से गोली का खोखा बरामद किया गया. इससे पहले घर के सदस्यों ने धमाके की आवाज सुनी, जब घर के अंदर प्रवेश कर देखा तो एस्बेस्टस का छत टूटा हुआ था और नीचे गोली का खोखा गिरा था. घरवालों ने तत्काल इसकी सूचना पड़ोसियों के साथ स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच खोखा जप्त कर लिया है साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पड़ोसियों के अनुसार सियाजुद्दीन का परिवार शांतिप्रिय परिवार है. कभी किसी से लड़ाई- झगड़ा करते नहीं देखा गया है, घटना के पीछे क्या कारण है यह जांच का विषय है. उधर मामले की जांच करने पहुंची कपाली ओपी पुलिस ने जांच के बाद ही कुछ निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कही. फिलहाल घटना के बाद इलाके में दहशत देखा जा रहा है.

वही दुसरी ओर सरायकेला खानसामा जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के समीप एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गया. मृतक की पहचान लक्ष्मण टुडू के रूप में की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक केडिया गांव के चंद्रगुप्त बस्ती का रहनेवाला बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों के अनुसार बुधवार शाम युवक माझी बस्ती स्थित पार्टी मनाने अपनी मामी के घर गया था. जो देर रात तक घर नहीं लौटा. बृहस्पतिवार की सुबह किसी ने प्रखंड कार्यालय के समीप लक्ष्मण के शव पाए जाने की सूचना दी. मौके पर पहुंचने पर लक्ष्मण का शव लावारिस अवस्था में पाया गया. शव के सर पर ईंट से वार के निशान मिले हैं. घटना प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित गायत्री नगर-2 के रोड नम्बर 1 के समीप की है. जहां एक पेड़ के नीचे खून से सना ईंट और खून के थक्के मिले हैं. जबकि शव पास ही एक परती जमीन में बने तालाब से बरामद किया गया है. वहीं मामले की तफ्तीश में पहुंचे आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है. मृतक टीजीएस कंपनी में सफाईकर्मी का काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Advertisements

You missed