Spread the love

बड़ासिजुलता पंचायत भवन में आपके अधिकार आपकी सरकार, आपके द्वार

कार्यक्रम का शुभारंभ, सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

सरायकेला : आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला कार्यक्रम बड़ा सिजुलता पंचायत भवन में आयोजित की गई।जहाँ सैकड़ों योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त हुआ। कई मामलों को निष्पादन त्वरित हुआ। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज तियु, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक सावन सोए बड़ासिजुलता पंचायत के मुखिया लाल सिंह सरदार ,पंचायत सचिव गणेश पड़िहारी, अंचल निरीक्षक शिव कुमार उपाध्याय, स्वास्थ्य विभाग से डॉ मनीष कुमार देमता एवं प्रखंड ,अंचल,स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
बता दें कि राजनगर प्रखंड के 21 पंचायतों में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमे पहला कार्यक्रम शुक्रवार को बड़ा सिजुलता पंचायत में दीप प्रज्वलित कर किया गया।वहीं यह कार्यक्रम अलग अलग दिवस पर हर पंचायत में निर्धारित की गई है जो 27 दिसंबर तक चलेगा। वही बड़ा सिजुलता में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आपूर्ति विभाग में 60 ,सामाजिक सुरक्षा में 47 आवेदनो में 16 आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया। मनरेगा में 26 लाभुकों का जॉब कार्ड बनाया गया। आवास 45 आवेदन ,पंचायत में 3, कृषि संबंधित 41, श्रम विभाग में 50 लाभुकों का श्रमिक कार्ड बनाया गया ।वहीं राजस्व विभाग में 5, पशुपालन में 38, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र 2, वोटर हेल्पलाइन डाउनलोड 43 निष्पादन हुआ ।कार्यक्रम में कुल400 आवेदन प्राप्त हुआ,जिसमें 207 का त्वरित निष्पादन किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 वैक्सीन 40 लोगों को दिया गया।वहीं पंचायत स्तरीय जागरूकता रथ को प्रखंड, अंचल एवं अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Advertisements

You missed