Spread the love

सरायकेला। जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के सफल संचालन को लेकर जिले के मतदान केंद्रों पर शनिवार को विशेष शिविर लगाया गया। जिसमें मतदान केंद्रों पर उपस्थित बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा 1 जनवरी 2022 को या इसके पूर्व 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले एवं मतदाता बनने की आरता रखने वाले नागरिक का मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रपत्र 6, मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए प्रपत्र 7 एवं मतदाता सूची में सुधार के लिए प्रपत्र 8 तथा एक ही विधानसभा अंतर्गत एक भाग से दूसरे भाग में नाम स्थानांतरण के लिए प्रपत्र 8 क भरवाया गया। साथ ही मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप भी डाउनलोड करवाया गया।

इस अवसर पर 51-सरायकेला अनुसूचित जनजाति विधानसभा के भाग संख्या 344 प्राथमिक विद्यालय पानीछतर मतदान केंद्र पर सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने औचक निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित बूथ लेवल ऑफिसर जगदीश साव से शिविर संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। और मौके पर उपस्थित मतदाताओं को मतदान के महत्व समझाते हुए प्रथम कर्म के रूप में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

इसी प्रकार 57-खरसावां अनुसूचित जनजाति विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 206 पूर्व प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर मतदान केंद्र में बूथ लेवल ऑफिसर प्रकाश महतो द्वारा विशेष कैंप का आयोजन करते हुए मतदाताओं से संबंधित प्रपत्र प्राप्त किए गए।

Advertisements

You missed