सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड के बड़ा काकड़ा पंचायत भवन में जिला इंटक अध्यक्ष के पी तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सरायकेला प्रखंड इंटक के अध्यक्ष के लिए जितन महतो को अध्यक्ष एंव भावी महतो को जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन अष्टमी राय व संजीव ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष के पी तिवारी ने कहा की इंटक इस क्षेत्र के सभी मजदूर की लड़ाई तथा मेडिकल सेवा लोगों की समस्याओं को लेकर व्यापक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. सभा को टीआरएफ लेवर यूनियन के सहायक सचिव अंजनी कुमार ने मजदूरों के समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया. बैठक में मुख्य रूप से दिनेश उपाध्याय, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष कुंदन झा, खिरोद सरदार, संजीव ठाकुर, अष्टमी राय, पूर्णिमा महतो, भावी महतो, वार्ड मेंबर रीना राय, घनश्याम महतो, बिट्टू महतो, सीता सोय, संध्या देवी, रेखा नंदी, समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
