
समाजसेवी मुकेश कुमार नायक ने किया रक्तदान, दिया सेवा और मानवता का संदेश
रांची : बुड़मु साड़म निवासी सुनील कुमार के ऑपरेशन के दौरान जब सदर अस्पताल, रांची में दो यूनिट रक्त की तत्काल आवश्यकता पड़ी, तब समाजसेवा की अद्वितीय मिसाल पेश करते हुए समाजसेवी मुकेश कुमार नायक ने रक्तदान कर एक जीवन बचाने का कार्य किया।
रक्त की आवश्यकता की जानकारी मिलते ही नायक समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री संदीप ‘टाइगर’ नायक ने तत्परता दिखाते हुए उदय नायक एवं मुकेश नायक के साथ अस्पताल पहुंचकर आवश्यक रक्तदान सुनिश्चित किया।
इस अवसर पर मुकेश नायक ने कहा, “रक्तदान एक महान कार्य है। किसी जरूरतमंद की जान बचाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सेवा ही मेरी प्राथमिकता है और जब तक जीवन है, मैं हर ज़रूरतमंद के लिए तत्पर रहूंगा।”
उनके इस कार्य की सराहना मरीज के परिजनों एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई। समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने वाला यह कदम निश्चित ही प्रेरणादायक है।
Related posts:
