Spread the love

गर्मी पूर्व ही सोलर पानी टंकी खराब , ग्रामीण काफी चिंतित…

झंटु पाल काठीकुंड: प्रखंड की पिपरा पंचायत अंतर्गत झगड़ाही ग्राम के पहाड़िया टोला में विगत आठ माह से सोलर पानी टंकी खराब हो जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। बता दें की सोलर पानी टंकी पेयजल एं व स्वच्छता विभाग के पीजीटी योजना अन्तर्गत सोलर आधारित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण वर्ष 2018-19 में लाखों की लागत में किया गया था। जानकारी के अनुसार झगड़ाही ग्राम की कुल जनसंख्या लगभग 300 है।

इस ग्राम के पहिड़िया टोला में एक चापाकल है जो अत्यधिक गर्मी पड़ने से पानी नहीं आता है। ग्रामीणों को इस सोलर टंकी से हमेशा पानी मिलता था। सोलर टंकी खराब हो जाने से ग्रामीणों के बीच पानी के लिए अभी से ही हाहाकार मचा हुआ है। इस आशय की जानकारी देते हुए दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी के शुरुआत में ही इतनी बड़ी आबादी में इस सोलर टंकी का खराब होना ग्रामीणों के बीच पानी की किल्लत शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस आशय की जानकारी पेयजल स्वच्छता विभाग को कई बार जानकारी दी गई है। लेकिन इस दिशा में कोई पहल अभी तक नहीं की गई है।

80माह पूर्व सोलर टंकी में लगे समरसेबल के अलावे पुर्जो को खराब होने के चलते इस गर्मी में ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधि को भी सोलर पानी टंकी खराब होने की जानकारी दी गई । लेकिन उसके बावजूद भी उनके द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई । ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस भीषण गर्मी में सिमरिया पथरिया गांव में लगे सोलर पानी टंकी को अविलंब ठीक कराया जाए ताकि ग्रामीणों को गर्मी में पानी की किल्लत ना हो।।

Advertisements

You missed