महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए संचालित किए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान अन्मूलन
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत में बुधवार को विश्व महिला दिवस पर लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के दौरा कर लोगों के हिंसा के खिलाफ जागरूकता किया गया। हिंसा के समाज में बड़ा असर पड़ता है। जेएसएलपीएस के कृष्ण पाल ने कहा की हिंसा के फैलने वाले लोगों के ऊपर कानूनी कारवाई करने का प्रावधान है। इसी कारणवस हिंसा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। एक साथ एक आवाज पर हिंसा के खिलाफ को सफल बनाने की अपील की है। महिला और बेटियों और बहनों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना आवश्यक है। बेटियों और बहनों की सुरक्षा और सम्मान केवल सरकार या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं बल्कि समाज के हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। इस दृष्टि मे “हम होंगे कामयाब” के नारे लगाए। हमारे भारत में 18 साल से कम उम्र की लड़कियों का 21 साल के कम उम्र के लड़कों के साथ शादी करना कानूनन अपराध है। बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह करने या कराने वाले के लिए जेल की सजा का प्रावधान है। जीसेलपीएस के बिना पत्र ने बताया कि आज विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर हम शपथ लेते हैं कि हिंसा के खिलाफ हमेशा आवाज उठाएंगे और कभी मूख दर्शन बनकर नहीं रहेंगे। हम शपथ लेते हैं की सहायता मांगने एवं सहायता देने में पीछे नहीं रहेंगे और सबको हिंसा के खिलाफ जुड़ेंगे। हम शपथ लेते हैं कि सबके साथ समान व्यवहार करेंगे और इसके शुरुआत हम अपने घर से करेंगे। इस मौके पर भारती सिंह, गुरुवारी मुंडा, मंजु खामराई, संतोषी मुंडा, माधुरी श्यामल, कनकलता बाघ, कल्पना बागुली आदि समेत कई महिलाएं मौजूद रहे.