चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में पांच जगहों पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 3 अगस्त से 10 अगस्त तक लगेगा विशेष शिविर
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 3 अगस्त से 10 अगस्त तक विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान महिलाओं से आवेदन भरवाया जायेगा, ताकि उन्हें प्रत्येक माह झारखंड सरकार की ओर से 1000 रुपये प्राप्त होता रहे. सरकार यह राशि महिलाओं के उत्थान के लिये दे रही है. इसको लेकर चाकुलिया नगर पंचायत प्रशासक द्वारा विवाह भवन पुरनापानी, वार्ड विकाश केंद्र कमारीगोड़ा, वार्ड विकाश केंद्र दिघी, मिस्त्रीपाड़ा प्राइमरी स्कूल काली मंदिर के समीप और मदरसा मुस्लिम बस्ती में कैंप लगाई जायेगी. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार ने कहा की कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकेंगी. उन्होंने कहा कि 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाओं को यह लाभ मिलेगा.
