Spread the love

झारखंड स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की बैठक; कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री चम्पाई सोरेन होंगे उपस्थित…

विभिन्न विभागों के स्टॉल लगा योजनाओं की दी जाएगी जानकारी, योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का होगा वितरण…

सरायकेला: संजय कुमार मिश्रा ।

Advertisements
Advertisements

आगामी 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों का समीक्षा की। इस संबंध में उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन काशी शाहू कॉलेज सरायकेला के मल्टीपरपस हॉल में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायकगण, जिला परिषद अध्यक्ष एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन का समीक्षा किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंडो में स्थानीय जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने, विभिन्न क्षेत्र में स्थित वीर शहीद, आंदोलनकारी, स्वतंत्रता सेनानियों के मूर्तियों की साफ-सफाई, विद्युतीकरण ससमय सुनिश्चित करने तथा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर माल्यार्पण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात उपायुक्त ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास/उद्घाटन तथा जिले के विभिन्न क्षेत्र से आने वाले लाभुकों के आवागमन, विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने तथा विभिन्न योजना के तहत चयनित लाभुकों की सूची तैयार कर परिसंपत्तियों के वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय की व्यवस्था तथा वाहन पार्किंग की व्यवस्था ससमय पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल गिरजा शंकर महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, DPM JSLPS एवं सभी BDO/CO अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed