बहरागोड़ा विधानसभा को झारखंड का सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने के लिए पार्टी को मजबूत करे: विधायक समीर मोहंती
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया विधायक कार्यालय में सोमवार को युवा मोर्चा का एक बैठक युवा नेता राकेश महान्ती के अध्यक्षता में हुआ. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महान्ती शामिल हुए. इस दौरान बैठक में मुख्य विषयों पर चर्चा किया गया. साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव का तैयारी को लेकर कार्य में जुट जाने का निर्देश दिया. बैठक में तय किया गया की हर पंचायत में युवा कमेटी का पुनर्गठन किया जायेगा. साथ ही बहुत जल्द प्रखंड स्तरीय विशाल युवा सम्मेलन भी किया जायेगा. इस दौरान बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा की युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों को लाभान्वित करने हेतु प्रचार प्रसार करने को कहा ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को स़गठन में जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे. आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पुनः झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा बहरागोड़ा विधानसभा में लहरायेगा. युवा शक्ति को आगे बढ़ाते हुए देश को मजबूत बनाने का काम करे. उन्होंने कहा की पश्चिम बंगाल से सिख कर कट्टर बनो कट्टरवादी बनो तभी पार्टी में मजबूती आएगी. विधायक ने कहा की बहरागोड़ा विधानसभा को झारखंड का सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने के लिए पार्टी को मजबूत कर लगन के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय, गोपन पड़ीहारी, राहुल महतो, वैद्यनाथ माहली, राम बास्के, जीतेन हांसदा, जीतेन हेंम्ब्रम, विधान मांडी, कृष्णा नायेक, दुर्गा हांसदा, मिथुन महतो, उज्जवल महतो, पिंटू प्रमाणिक, लालटू महतो, विप्लव हेंम्ब्रम, बिमल मांडी, देव मुंण्डा, मनोज महतो, लखन मांडी, सुमन मांडी आदि उपस्थित थे.
