Spread the love

जमशेदपुर में टाटा स्टील ने स्थापित किया पेट क्रेमेटोरियम

जमशेदपुर संवाददाता : दिप पाल

जमशेदपुर, 1 मार्च 2025: टाटा स्टील ने पालतू जानवरों के सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिए जुबिली पार्क स्थित डॉग केनेल के पास एक आधुनिक पेट क्रेमेटोरियम की स्थापना की है। यह सुविधा पालतू जानवरों के मालिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प प्रदान करती है, जिससे न केवल उनकी भावनाओं का सम्मान होता है बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता मानकों का भी पालन सुनिश्चित किया जाता है।

इस महत्वपूर्ण पहल का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी और जमशेदपुर केनेल क्लब की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने किया। इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी समेत टाटा स्टील और अन्य संगठनों के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

टाटा स्टील की इस पहल के तहत ₹3,000 के नाममात्र शुल्क पर 50 किलोग्राम तक के पालतू जानवरों के लिए गरिमापूर्ण अंतिम संस्कार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह गैस-चालित दाहगृह सप्ताह के सभी दिनों में दिन के समय संचालित होगा और मरीन ड्राइव स्थित चिड़ियाघर के पास वाली सड़क से आसानी से पहुँचा जा सकता है।

पारंपरिक रूप से दफनाने की तुलना में यह पर्यावरण-अनुकूल समाधान अधिक स्वच्छ और सुरक्षित विकल्प प्रदान करता है। यह पहल टाटा स्टील की सतत विकास और जिम्मेदार बुनियादी अवसंरचना के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे जमशेदपुर को स्वच्छ, सुरक्षित और हरित भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सके।

You missed