Spread the love

टेट पास पारा शिक्षकों ने भरी हुंकार; 28 को करेंगे न्याय मार्च। 

सरायकेला। टेट पास पारा शिक्षक संघ झारखण्ड प्रदेश के आह्वान पर राज्य भर के टेट पास पारा शिक्षक आगामी 28 अगस्त को वेतनमान और समायोजन की मांगों को लेकर राजधानी रांची में न्याय मार्च करेंगे. संघ के सरायकेला-खरसावां जिला इकाई ने रविवार को इस संदर्भ में जिला समाहरणालय के समीप स्थित नव प्राथमिक विद्यालय गौरांगडीह में बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष बादल सरदार ने मौके पर कहा कि टेट पास पारा शिक्षक एनसीटीई और एनइपी के तमाम मानकों को पूर्ण करते हुए सरकारी शिक्षक बनने की अहर्ता रखते हैं. विगत वर्ष सरकार के महाधिवक्ता ने भी इस बाबत अपनी लिखित राय सौंप दी थी कि टेट पास पारा शिक्षकों को वेतनमान देते हुए समायोजित करने में कोई भी विधिक अड़चन नहीं है. मुख्यमंत्री ने भी विगत दिसंबर में वार्ता के दौरान आश्वस्त किया था कि टेट पास पारा शिक्षकों को वेतनमान देने के लिए एक माह के भीतर बैठक आयोजित कर विचार-विमर्श किया जाएगा. किंतु अब सरकार ने वेतनमान और समायोजन के मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है और ढिंढोरा पीट रही है कि हमने पारा शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया है.

Advertisements

सरकार के इस रुख से सूबे के तमाम टेट पास पारा शिक्षकों का आक्रोश उबाल पर हैं. टेट पास पारा शिक्षकों के आक्रोश का नमूना 28 अगस्त को सरकार राजधानी रांची की सरजमीं पर न्याय मार्च के रूप में दिखेगा. जिले के तमाम टेट पास पारा शिक्षक उत्साह से लबरेज हैं। और अगले रविवार शत प्रतिशत की संख्या में राजधानी रांची में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे. श्री सरदार ने हेमंत सरकार को चेतावनी देते हुए आगे कहा कि सरकार अगर वेतनमान और समायोजन के मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों और मंत्री की मौजूदगी में टेट पास पारा शिक्षक प्रतिनिधियों की वार्ता की आधिकारिक इंतजाम नहीं करती है तो इस सरकार को भी पिछली रघुवर सरकार की तरह ज़ोरदार आंदोलन का सामना करना पड़ेगा. हम किसी भी हालत में वेतनमान और समायोजन से कम में मानने वाले नहीं हैं. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कोर कमेटी सदस्य लखनलाल महतो एवं सत्यप्रकाश महतो, जयपाल महतो, मनोज कुमार महतो,प्रभात कुमार महतो, शिवशंकर सुरेन,रयबु नाथ, कौशल्या महतो, सोना किस्कू, अतुल चन्द्र महतो, भीमसेन महतो, संतोषी महतो, राजाराम सोरेन, गुरूप्रसाद महतो, जगदीश साव, प्रकाश टुडू, गणेश गोप, गंगाराम गागराई, सनत दास, हेमंत कुमार महतो, सितेश ज्योतिषी सहित अन्य मौजूद रहे.

Advertisements

You missed