Spread the love

डॉ संजय गिरी के प्रयास से तीन साल की सबर बच्ची तनु सबर का मेदांता हॉस्पिटल पटना में हुआ दिल का सफल ऑपरेशन

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के सिमदी पंचायत अंतर्गत बैकंठपुर निवासी शम्भु सबर की तीन साल की बेटी तनु सबर दिल का बीमारी से पीड़ित थी. परिजन सारी जगह डॉ दिखाकर थक चुके थे. परिजनों ने बच्ची को पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न जगह में इलाज कराए थे. जहां पर दिल का बीमारी से ग्रसित होने की पुष्टि हुई थी. इस परिस्थिति में पूरा परिवार दाने-दाने को मोहताज था इलाज कराना तो दूर की बात थी. बच्ची का परिजनो ने उम्मदी भी छोड़ चुके थे. फिर किसी ने बच्ची के पिता का मुलाकात संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गीरि से कराया. पिछले चार दिन पहले डॉ संजय ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बच्ची का घर जाकर सारा बस्तु स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बच्ची का सारा रिपोर्ट की जांच की, जिसके बाद उन्होंने बच्ची को मेदांता हॉस्पिटल पटना में इलाज कराने की बात कही. उसके अगले दिन उन्होंने मेदांता हॉस्पिटल के एचओडी डॉ पंकज कुमार गुप्ता से बात करके बच्ची के परिजन समेत कुल पांच लोगों को पटना भेज दिया. वहां डॉक्टर ने सारी जांच करके देखे की बच्ची को दिल की बीमारी है तथा बच्ची को ऑपरेशन की जरूरत है.

Advertisements
Advertisements

डॉ संजय गिरी के प्रयास से बीते शुक्रवार को बच्ची का सफल ऑपरेशन हुआ. इस दौरान रविवार को डॉ संजय गिरी ने जमशेदपुर में सभी को रिसाव कर अपने वाहन से रविवार बच्ची समेत कुल पांच लोग बच्ची को लेकर चाकुलिया पहुंचे. इस अवसर पर डॉ संजय गिरी ने दो युवक जो पटना जाकर इलाज करा रहे रोनित महतो और बिपलेन्दु प्रसाद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

सफल ऑपरेशन होने के बाद परिजनों ने डॉक्टर संजय गिरी का आभार जताते हुए कहा की आप हमलोगों के लिए भगवान बनके इस बच्ची की जान बचाई है. बच्ची के परिजनों ने कहा कुल पांच लोगों का बस से लेकर हॉस्पिटल तथा रहना खाना सब कुछ डॉ संजय गिरी के द्वारा व्यवस्था किया गया था.

इस संबंध में सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने कहा की तनु सबर का परिवार आदिम जनजाति से आती है, जो कि बहुत ही गरीब परिवार से हैं और झोपड़ी के घर पर रहते है. इस पर डॉ गिरी ने कहा की यह मेरी पूरी टीम का प्रयास रहा की बच्ची का इलाज सफल रहा. बच्ची का इलाज में डॉ गिरी की टीम में रोनित महतो, बिपलेन्दु प्रसाद, मोहम्मद मिराज, पियुष महतो का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है. इस मौके पर चंदन महतो, चंद्र मोहन मांडी, तरुण बेरा, प्रकाश महाकुड़, रसिक लाल आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed