Advertisements
Spread the love

बोराविन्दा में 74 वां वन महोत्सव आदिवासी परंपरागत विधि-विधान से मनाया गया,जिले में 6 लाख और अनुमंडल में 1लाख 72 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य ….

कम्पनी की काला धुआं पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रही है ऐसे कम्पनी पर कार्रवाई सुनिश्चित है … सविता महतो

चांडिल (कल्याण पात्रा) वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से बोराविन्दा में ,74वां वन महोत्सव 2023 भव्य रूप से मनाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ईचागढ विधान सभा के विधायक सविता महतो
विशिष्ट अतिथि आदित्य नारायण वन प्रमंडल पदाधिकारी, सरायकेला वन प्रमंडल उपस्थिति थे ।

कार्यक्रम के दौरन विधायक सविता महतो ने पौधारोपण कर सभी को पौधा लगाने की सलाह दी जिला परिषद पिंकी लायक ने और सरायकेला वन प्रमंडल के पदाधिकारी ने भी पौधारोपण किया उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 6 लाख से भी ज्यादा पौधारोपण किये जाने का लक्ष्य है वही चांडिल अनुमंडल के चारों प्रखंड में 1लाख 72 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा भविष्य में क्षेत्र का स्वच्छ वातावरण बना रहेगा ।
वही कार्यक्रम के दौरान ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने क्षेत्र में संचालित औधोगिक क्षेत्र के कम्पनीयों के चिमनी से धुआं फैला रही हैं उनके उपर कार्रवाही होना सुनिश्चित है ।

वही लगातार हाथियों के आतंक पर उन्होंने कहा कि गांवों में आबादी वाले क्षेत्र में जंगली हाथियों का जहां प्रभाव है वैसे क्षेत्रों को चिन्हित कर फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं, ताकि हाथी और मनुष्यों के बीच का द्वंद समाप्त हो सके.

गांव के पारंपरिक नायके ने परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना किया. बोराबिंधा गांव में कुल दस हजार पौधा लगाया जाना है. बाईटइसके पूर्व उत्क्रमित मध्य विद्यालय नूतनडीह की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में गीत गा कर स्वागत किया और सभी को रक्त चंदन का पौधा देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान गांव की महिला समितियों के बीच चार्जिंग लाइट का भी वितरण किया गया.

You missed

दुमका : कोयले के डंपिंग से नदी के पानी का रंग हुआ काला, सुध लेने वाले बेखबर…

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग

सरायकेला : पीएचडी कार्यालय में जल सहिया से ऑडिट के नाम पर पैसे की उगाई…