देश का एकमात्र आदिवासी मुख्यमंत्री को बीजेपी षडयंत्र के तहत जेल भेजा, इसका बदला एनडीए के खिलाफ वोट देकर लेना होगा: मुखिया शिवचरण हांसदा
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत माटियाबांधी पंचायत के विभिन्न गांवों में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में वोट करने की अपील किया गया. इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ट नेता ने कहा कि झारखंड राज्य के आदिवासी और मुलवासी के लिए जो लड़ाई दिशोम गुरू शिबू सोरेन ने लड़ा था, जो सपना देखा था, वो अभी भी अधुरा है. बेहतर झारखंड के लिए झारखंड राज्य में बेहतरीन प्रतिनिधि चुनना होगा जो इस बार के प्रत्याशी समीर मोहंती को भारी मतों से वोट देकर विजयी बनाएं. इस दौरान कालापाथर पंचायत के मुखिया शिवचरण हाँसदा ने संबोधित करते हुए कहा कि देश का एकमात्र आदिवासी मुख्यमंत्री को बीजेपी षडयंत्र के तहत जेल भेजा, इसका बदला एनडीए के खिलाफ वोट देकर लेना होगा. हमलोग झारखंडी है तीर-कमान ही हमारी पहचान है. वहीं बीस सुत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी जी ने कहा कि पांच साल बाद वोट का महापर्व आया है. हमारा झारखंड सरकार बहुत सारे मूलभूत सुविधाओं का हल किया है. इस दौरान झारखंड सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में अवगत कराया और कहा बीजेपी सिर्फ और सिर्फ मंदिर-मस्जिद पर ही ध्यान देता है. हम आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को देखकर षड्यंत्र के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया. तत्पश्चात प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय ने कहा की विधायक समीर मोहंती ने पूरा विधानसभा में जिस तरह का विकास काम किया है उसे ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक बताया और कहा की समीर मोहंती को सांसद बनाकर संसद भवन भेजें ताकी आनेवाले दिनों में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास को धरातल पर देखने को मिलेगा. इस मौके पर बैधनाथ माहाली, पिन्टू महतो, रवीन्द्रनाथ मुर्मू, सहदेव गोप, हेम्ब्रम, देवराज मुर्मू, कारू किस्कु, मनींद्र महतो, गोरालाल सोरेन, रामराय किस्कु, पवन गिरी, खोकन महतो, छितामनी मुर्मू, चुड़ामनी मुर्मू, ठाकुर मनी मुर्मू आदि उपस्थित थे.