Spread the love

राज्य संपोषित आबुआ आवास योजना में प्राप्त आवेदनों के भौतिक सत्यापन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक…

योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर सभी योग्य लाभुकों का चयन सुनिश्चित कर योजना के तहत लाभ प्रदान करने के दिए निर्देश…

सरायकेला संजय मिश्रा: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में राज्य संपोषित आबुआ आवास योजना में प्राप्त आवेदनों के भौतिक सत्यापन को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त ने योजना अंतर्गत प्रखंडवार प्राप्त आवेदन, स्वीकृत आवेदन तथा GIO टैगिंग का बिंदुवार समीक्षा कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी योग्य लाभुकों का चयन सुनिश्चित कर योजना के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिये।

Advertisements
Advertisements

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजना के तहत लाभ प्रदान करने हेतु विभिन्न आवेदनों में त्रुटि/तकनीकी समस्याओं के आपसी तालमेल स्थापित कर निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न प्रखंड में अयोग्य लाभुकों के जुड़ने संबंधित प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर वरीय सूची से उक्त लाभुक का नाम हटाते हुए जाँचोंपरान्त विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में उचित निर्णय लें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने आगामी 31 जनवरी को राज्य संपोषित आबुवा आवास योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले प्रमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में जिले के लाभुकों के आवागमन, योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र प्राप्त करने वाले लाभुकों की सूची आदि को लेकर समीक्षा कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रत्येक बसों में लाभुकों के साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति एवं प्रखंड के लाभुकों को अपने देख-रेख में आवागमन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक बस में प्रखंड के नाम के साथ लाभुकों हेतू पेयजल तथा फर्स्ट ऐड किट निश्चित रुप से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित कर लें। बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक आवास योजना एवं सभी प्रखंड समन्वयक आवास योजना उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed