Spread the love

गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया बैठक मुख्य समसरोह स्थल पुलिस लाईन दुमका में मुख्यमंत्री करेंगें झण्डोत्तोलन…

दुमका ब्यूरो (मौसम कुमार) मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के तैयारियों से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन,दुमका में मुख्यमंत्री द्वार झण्डोत्तोलन प्रातः 09ः00 बजे किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वार झाँकियों भी निकाली जाएंगी।

Advertisements
Advertisements

बैठक में जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के साथ साथ महत्वपूर्ण स्थलों पर झंडोत्तोलन हेतु समय निर्धारित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर एम्बुलेंस,चिकित्सक दल के आवश्यक चिकित्सीय सुविधा के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहेंगी।उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल,शौचालय सहित अतिथियों के बैठने की बेहतर व्यवस्था करने का निदेश दिया।कहा कि विधुत विभाग निर्बाध बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लाइट,साज सज्जा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निदेश उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को दिया है।

बैठक में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई,माल्यार्पण,सड़कों के रंग रोगन सहित कई आवश्यक निदेश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी,जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे

Advertisements

You missed