Spread the love

जिला बार एसोसिएशन ने न्यायालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की…

सरायकेला: संजय मिश्रा

उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ हुए लाठी चार्ज की घटना पर जिला बार एसोसिएशन द्वारा निंदा प्रकट करते हुए सोमवार को सभी अधिवक्ता काला बिल्ला लगाकर कार्य किए। अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में उपायुक्त को मुख्य सचिव के नाम का तीन सूत्री मांग पत्र सौंपी। इसके साथ ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार से मिलते हुए उन्होंने तीन सूत्री मांग पत्र की प्रतिलिपि उन्हें भेंट की। जिसमें अधिवक्ताओं ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई किया जाए। अधिवक्ताओं ने कहा है कि वर्षों पुरानी मांग एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को झारखंड में लागू किया जाए तथा वर्ष 2005 में कोर्ट परिसर में बम मारकर एक व्यक्ति के हत्या हुई थी,

इसके बाद जमशेदपुर न्यायालय में कर्मियों पर जानलेवा हुआ है, ऐसी घटनाओं को देखते हुए सरायकेला ही नहीं पूरी झारखंड के व्यवहार न्यायालय परिसर में 24 घंटा सुरक्षा पुख्ता इंतजाम करने की मांग की गई है। इस अवसर पर सचिव देवाशीष ज्योतिषी, संयुक्त सचिव (प्रशासन) भीमसिंह कुदादा ,कोषाध्यक्ष नायकी हेंब्रम, दुर्गा चरण जोंको, शंकर सिंहदेव, एससी हाजरा, निर्मल कुमार आचार्य, पार्थो दास, जेएन पंडा, शेफाली मंडल, गुड्डी पूर्ति, आशुतोष कुमार, सिद्धार्थ कुमार, अरुण सिंह, राम गोविंद मिश्रा, राजेश बिहारी सहाय, लक्ष्मी रानी पाल, रजत पटनायक सहित अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed