डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा समारोह आयोजित कर न्यायिक पदाधिकारी के प्रोन्नति एवं पोस्टिंग के लिए किया गया स्वागत…
सरायकेला: संजय मिश्रा
सिविल कोर्ट सरायकेला की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंजू कुमारी के प्रोन्नति होकर जमशेदपुर में एडीजे के पद पर पोस्टिंग होने एवं सिविल कोर्ट सरायकेला के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पद से सरायकेला में ही प्रोन्नत होकर एडीजे बनाए गए कुमार क्रांति प्रसाद के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एसोसिएशन की ओर से श्रीमती मंजू कुमारी को प्रोन्नति के लिए बधाई देते हुए स्थानांतरण के लिए भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने श्रीमती मंजू कुमारी के सीजेएम कार्यकाल की सराहना की। साथ ही प्रोन्नत होकर एडीजे बनाए गए कुमार क्रांति प्रसाद का एसोसिएशन द्वारा समारोह में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हूए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने श्रीमती मंजू कुमारी को एक कुशल न्यायिक पदाधिकारी बताया। और उनके कार्यकाल में सैकड़ो मुकदमों का निष्पादन हुआ, जिसे एक बड़ी उपलब्धि बताया गया। मौके पर श्रीमती मंजू कुमारी ने सभी न्यायिक पदाधिकारी, सभी अधिवक्ता एवं कोर्ट कर्मचारी का भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आभार जताया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किए गए उक्त समारोह का संचालन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने किया। जबकि समापन पर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रशासन भीम सिंह कुदादा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट राजीव सिन्हा, एडीजे वन अमित शेखर, एडीजे टु कनकन पट्टादार, एडीजे तृतीय कुमार क्रांति प्रसाद, एसीजेएम कवितांजलि टोप्पो, एसडीजेएम एसके पिंगुआ द्वारा भी अपने संबोधन में सीजेएम श्रीमती मंजू कुमारी के कार्यकाल की सराहना की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता गोलक बिहारी पति, केपी दुबे, आशीष पात्रा, शंकर सिंहदेव, एससी हाजरा, निर्मल आचार्य, जलेश कवि, श्रीमती नैना पहाड़ी, नाइकी हेंब्रम सहित अन्य सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।
