Spread the love

सात डायन पीड़िता पद्मश्री छुटनी महतो के परिवार परामर्श केंद्र पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार…

सरायकेला – संजय कुमार मिश्रा

सरायकेला। जिले सहित अन्य जिले से भी सात डायन पीड़िता बीरबांस स्थित परिवार परामर्श केंद्र शाखा कार्यालय पहुंचकर पद्मश्री छुटनी महतो से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में पद्मश्री छुटनी महतो ने बताया कि जिला अंतर्गत निमाईडीह गांव से शांति देवी, रांची नामकुम टाटीसिल्वे के भजन पटका गांव की सोमोरनी लकड़ा, जिले की गम्हरिया थाना अंतर्गत धातकीडीह गांव की लक्ष्मी मंडल, कांड्रा थाना अंतर्गत बड़ा माटी गांव की करुणा महतो, सरायकेला थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव की बासंती नायक, सरायकेला थाना अंतर्गत कोलाबीरा गांव की छुटका देवी एवं सरायकेला थाना अंतर्गत थी गोविंदपुर गांव की ज्योत्सना बारिक ने परिवार परामर्श केंद्र में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

जिसमें उन्होंने बताया है कि संबंधित थाने में मामला दर्ज होने के बावजूद भी मुजरिमों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होने पर सभी डायन पीड़िता ने परिवार परामर्श केंद्र शाखा की शरण लेकर न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर पद्मश्री छुटनी महतो ने कहा है कि आज के मॉडर्न जमाने में भी समाज में डायन कुप्रथा घृणित विषय है। डायन कुप्रथा के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा। और परिवार परामर्श केंद्र पहुंची सभी डायन पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए वे हर संभव हर स्तर पर प्रयास करेंगी।

Advertisements

You missed