Spread the love

अपने लंबित मांगों को लेकर वनरक्षियों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन…

सरायकेला (संजय मिश्रा) । वनरक्षी नियुक्ति नियमावली 2014 में किए जा रहे अहितकारी संशोधन के विरोध में जिले के वनरक्षियों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के बैनर तले संघ के जिला मंत्री शुभम पंडा के नेतृत्व में प्रमंडल के तीनों प्रक्षेत्र चांडिल, सरायकेला एवं खरसावां में विरोध दर्ज करते हुए प्रदर्शन किया गया। और काला बिल्ला लगाकर विभागीय कार्य का निष्पादन किया गया। बताया गया कि झारखंड राज्य अवर वन क्षेत्र कर्मी संवर्ग नियमावली 2014 में पदोन्नति को बाधित करने और अन्य आला अधिकारी परिवर्तन को लेकर संघ द्वारा वर्ष 2020 से पिछले 3 वर्षों से कई बार पत्राचार और शिष्टमंडलीय वार्ता के माध्यम से विभाग एवं सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Advertisements

विभाग द्वारा नियमावली में अहितकारी संशोधन करके वनपाल के 50% पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु नियमावली बनाई जा रही है। जिसके विरोध स्वरूप चरणबद्ध राज्यव्यापी आंदोलन के पहले चरण में विभागीय पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। दूसरे चरण में पदाधिकारियों से शिष्टमंडलीय वार्ता कर संघ का पक्ष रखा गया। परंतु विभाग और सरकार के स्तर पर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं होने की स्थिति में झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के आह्वान पर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

जो अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि नियुक्ति नियमावली में इसी प्रकार से अहितकारी संशोधन होता रहा तो उस परिस्थिति में समस्त कर्मचारी संगठनों द्वारा समेकित रूप से व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर सरायकेला रेंज ऑफिस में जिला मंत्री शुभम पंडा, त्रिदीप महतो, सुनील महतो, देवेंद्र नाथ टूडू, श्रावंती दे सहित अन्य काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यों का निष्पादन किए।

Advertisements

You missed