ग्राम सभा के तर्ज पर नहीं चयन किया गया है अबुवा आवास का सूची, ग्रामीणों बैठक कर जताया विरोध…
काठीकुंड झंटु पाल: प्रखंड के कदमा पंचायत अंर्तगत लखनपुर गांव में रविवार को आम सभा कर ग्रामीणों अबूवा आवास योजना में काफी गड़बड़ी होने का आरोप लगाया। झारखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से एक योजना अबूवा आवास योजना है यह योजना उन लोगों के लाया गया जो कच्चा मकान में रहे। ऐसे लोगों को पक्का मिल सकें जिसको लेकर वर्तमान सरकार लगातार हर संभव प्रयास कर रहे।
कदमा पंचायत के लखनपुर गांव के ग्रामीणों आवास योजना में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण असीम अंसारी ने बताया की ग्राम सभा के तर्ज पर अबुवा आवास की सूची नही बनाया गया जिससे उन गरीबों को हक को छीना जा रहा है जिससे उनके हक है ऐसे लाभुक जिसको आवास की अत्यंत आवश्यकता है उन्हे सूची के अंतिम पायदान में रखा गया है ऐसे ज़रूरतमंद लोग अबूवा आवास के लाभ से वंचित हो रहे है।
इस मामले को लेकर कदम पंचायत के मुखिया ने बताई की ऐसे कई त्रुटियां की गई है जो कि ग्राम सभा के तर्ज पर चयन किए गए लाभुकों की सूची में गड़बड़ी है। इस मामले को लेकर बीडीओ गौरव कुमार राय ने बताया की मामले पर संज्ञान लेते हुए गांव जा कर ग्रामीणों की जो आपत्ति थी उस आपत्ति के तर्ज पर कार्यवाही किया गया है। इस आम सभा में सलीम मिया, इब्राहिम मिया, श्यामल मरांडी, दिव्यांग इजामामुल हक, सुलतान अंसारी, बुदिन हंसदा।।
Related posts:
